#SonaliPhogat #GopalKanda #PaSudhir
Bjp Leader Sonali Phogat की Death मामले में परिवार की ओर से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। इस मामले में अब हरियाणा के पूर्व मंत्री Gopal Kanda पर भी आरोप लगाया है। दरअसल सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका ने गोपाल कांडा पर गोवा में सुधीर सांगवान और सुखविंद्र सांगवान की मदद का आरोप लगाया है। सोनाली के भाई ने सुधीर सांगवान पर प्रॉपर्टी हड़पने के भी आरोप लगाया है।